मैं निष्ठापूर्वक घोषणा करता / करती हूँ कि मुझे सामाजिक सुरक्षा की किसी पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन स्वीकृत नहीं है।
मैं प्रमाणित करता / करती हूँ कि उपर्युक्त विवरण सही हैं। यदि कोई ब्योरा गलत / झूठा पाया जाय तो पेंशन के रूप में भुगतान की गयी राशि राजस्व के बकाये की तरह मुझसे वसूल कर ली जाय।
मैं सहमत हूँ कि समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार तथा अन्य विभागों द्वारा मेरे आधार संख्या एवं मोबाइल संख्या का उपयोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत मेरी पहचान को स्थापित एवं प्रमाणित करने में कर सकते हैं।